नई दिल्ली. यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 31.57% घटकर 1 लाख 96 हजार 524 यूनिट रह गई। पिछले साल अगस्त में यह आंकड़ा 2 लाख 87 हजार 198 यूनिट था। यात्री वाहन बिक्री में लगातार 10वें महीने गिरावट आई है। इस साल अगस्त की गिरावट 21 साल में सबसे अधिक है। इससे ज्यादा कमी अगस्त 1998 में दर्ज की गई थी। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) ने सोमवार को अगस्त की बिक्री के आंकड़े जारी किए।
दोपहिया वाहनों की बिक्री में 22.24% गिरावट
मोटरसाइकिल की बिक्री में पिछले महीने 22.33% गिरावट दर्ज की गई। यह 9 लाख 37 हजार 486 यूनिट रह गई। अगस्त 2018 में 12 लाख 7 हजार 5 मोटरसाइकिल बिकी थीं। दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 22.24% घटकर 15 लाख 14 हजार 196 यूनिट रह गई। पिछले साल अगस्त में 19 लाख 47 हजार 304 यूनिट थी।
कमर्शियल वाहनों की बिक्री अगस्त में 38.71% घटकर 51 हजार 897 यूनिट रह गई। सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 23.55% घटकर 18 लाख 21 हजार 490 यूनिट रह गई। पिछले साल अगस्त में 23 लाख 82 हजार 436 वाहन बिके थे।