यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 31.57% घटी, 21 साल में सबसे तेज गिरावट
नई दिल्ली. यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 31.57% घटकर 1 लाख 96 हजार 524 यूनिट रह गई। पिछले साल अगस्त में यह आंकड़ा 2 लाख 87 हजार 198 यूनिट था। यात्री वाहन बिक्री में लगातार 10वें महीने गिरावट आई है। इस साल अगस्त की गिरावट 21 साल में सबसे अधिक है। इससे ज्यादा कमी अगस्त 1998 में दर्ज की गई थी। सो…